अपराध

अधेड़ युवक फांसी पर लटका, मौत !

एलाऊ( मैनपुरी ) –  थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव विरतिया में रविवार सुबह एक अधेड़ का शव फांसी पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव विरतिया निवासी रवी कठेरिया उम्र लगभग (45) वर्ष आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अक्सर परेशान रहता था। मृतक रवी के परिवार में 6 नाबालिग बेटियां व एक पुत्र है। मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण भी बमुश्किल कर पा रहा था। परिजनों के मुताबिक रवी सुबह घर से ठीक ठाक निकला था, लेकिन कुछ समय बाद परिजनों को सूचना मिली कि रवी गांव के बाहर एक नीम के पेड़ पर लटका है। आनन फानन में परिजन घटनास्थल पहुंचे जहां रवी एक अंगौछा के सहारे फांसी पर लटका मिला। रवी परिवार का मुखिया था उसकी असमय मृत्यु से परिवार पर मानो मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा हो। रवी की मौत से परिवार में कोहराम है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button