एमजीएम मेडिकल बोन बैंक शुरुआत

इंदौर । 40वीं (bone bank) नेशनल कॉन्फ्रेंस के इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन एमपी चैप्टर की आयोजित वर्कशॉप में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन ने कॉन्फ्रेंस की मैनेजिंग (bone bank) बॉडी को 6 पॉइंट मिलने की बधाई दी।
बोन बैंक आई बैंक की तरह होता है। इसमें डोनर द्वारा दान की गई या ऑपरेशन के दौरान निकाली जाने वाली हड्डियों को डीप फ्रीजर में -40 से -80 डिग्री सेल्सियस तापमान में रखता है।
तीन महीने से इस दिशा में करीब प्रोसेस चल रही है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज ने स्टेट ऑर्गन्स ट्रांस्प्लांट आर्गेनाइजेशन (SOTO) को पत्र लिखकर बोन बैंक शुरू करने की अनुमति मांगी है।
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जे.के माहेश्वरी कार्यक्रम के अतिथि थे। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सामाजिक छवि ईश्वर के समान है।
मैंने हमेशा चिकित्सकों को समाज के लिए अच्छा करते देखा है, इसलिए डॉक्टरों को परोपकार से पीछे नहीं हटना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को भी समाज सेवा के हित में काम करना सीखना चाहिए।