टेक-गैजेट

MG Comet EV को लॉन्च करेगी एमजी मोटर,Tata Tiago EV से होगा मुकाबला

New Delhi:इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एक और नई कार शामिल होने जा रही है. ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर आज नई इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को लॉन्च करेगी. इस कार का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. ये इंतजार आज खत्म हो जाएगा क्योंकि कंपनी फाइनली सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर रही है. लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला Tata Tiago EV से होगा. फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्विन 10.25 इंच की कनेक्टेड स्क्रीन देखने को मिलेगी. ये भले ही एक छोटी इलेक्ट्रिक कार है लेकिन कई तरह के फीचर्स और काफी पावरफुल बैटरी पैक और रेंज के साथ आती है. एमजी कॉमेट ईवी को 17.3kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जाएगा. ये कार एक बार फुल चार्ज होने पर 250 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. कार का टू.स्पोक स्टीयरिंग व्हील एपल आईपॉड के जैसे बटन के साथ आएगा. ताजा जानकारी के मुताबिक इस कार को स्मार्ट की के साथ पेश किया जाएगा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button