main slideउत्तर प्रदेश

कानपुर और आगरा का मेट्रो का सपना होगा साकार , वित्त मंत्री ने दिया करोड़ों का फंड

उत्तर प्रदेश में आज यानी बुधवार 22 फरवरी 2023 को साल 2023-24 का आम बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री ने साल 2023-24 में कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट (KMRP) के लिए 585 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा. इसके साथ ही आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए भी वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 465 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है.
उत्तर प्रदेश में आज यानी बुधवार 22 फरवरी 2023 को साल 2023-24 का आम बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने लखनऊ स्थित यूपी विधानसभा में बजट पेश किया तो तमाम लोगों को उनसे विकास योजनाओं के बारे में जानकारी चाहिए थी.

वित्त मंत्री ने लोगों को निराश नहीं किया और अपने-अपने शहरों में मेट्रो का सपना देखने वाले लोगों को उन्होंने उम्मीद की किरण दिखाई. वित्त मंत्री ने साल 2023-24 में कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट (KMRP) के लिए 585 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा.

इसके साथ ही आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए भी वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 465 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है. इसके अलावा गोरखपुर और वाराणसी में भी मेट्रो रेल चलाए जानी है, जिसके लिए वित्त मंत्री ने घोषणा की.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और टीचर्स जमकर झूमे, किंग खान भी हुए फैन !

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button