अपराध
मीटर रीडर ने हड़पे बिजली के बिल के रुपए
किशनी – रामबाबू पुत्र सुखवासी लाल निवासी जटपुरा चौराहा ने तहरीर देकर बताया कि उनके घर पर घरेलू बिजली का कनेक्शन है।उन्होंने शिकायत की कि जनपद कन्नौज थाना एरबाकटरा निवासी एक मीटर रीडर 10 जनवरी की सुबह 11 बजे मीटर की रीडिंग लेने के लिए आया था। रीडिंग लेने के बाद उनके पुत्र ब्रह्मानंद ने उक्त मीटर रीडर को ₹7490 रुपए बिल के भुगतान के लिये दे दिए। उक्त रीडर ने बिल की रसीद अभी तक उनको उपलब्ध नहीं कराई और ना ही बिल जमा किया। आरोप है कि जब वह उक्त मीटर रीडर को फोन करते हैं तो उक्त आरोपी फोन रिसीव नहीं करता है बेईमानी पर उतारू है।