main slideउत्तर प्रदेशलखनऊ

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, अगले कुछ दिनों में तेज हवाओं के साथ बढ़ जाएगी सर्दी

लखनऊ । बीते एक सप्ताह से राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में तेज ठंडी हवाओं के कारण सर्दी बढऩी शुरू हो गई है। शाम होते ही लोगों को हल्की ठंड का अहसास शुरू हो जाता है और रात में कम्बल तक ओढऩे की जरूरत पडऩे लगी है। सर्दी के साथ यूपी में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तेज ठंडी हवाओं के कारण भारी सर्दी तो बढ़ेगा ही साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ जाएगा। इसकी वजह दिल्ली की ओर से आने वाली पश्चिमी व उत्तर पश्चिमी हवाएं हैं। जो ठंड के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर और बढ़ा सकती हैं। चिकित्सकों का कहना है कि बदलते मौसम में सभी सावधान रहने की बहुत जरूरत है क्योंकि अभी कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। लखनऊ का क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 500 के खतरनाक स्तर को पार गया। आज सुबह करीब 11 बजे शहर के लालबाग क्षेत्र में एक्यूआई 530 दर्ज किया गया। इसके अलावा तालकटोरा में 366 और अलीगंज में एक्यूआई का स्तर 346 रहा। पिछले नवम्बर में एक्यूआई 400 से करीब था। लखनऊ में पूरे दिन धुंध छाई रही। जिसके चलते लोगों को आंखों में जलन महसूस हुई वहीं, पूरे दिन बुजुर्गों व सांस रोगियों को सांस लेने में परेशानी महसूस होती रही।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button