राष्ट्रीय

मौसम विभाग ने भारी बारिश (heavy rain)का किया अलर्ट

नई दिल्ली. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में 8 से 10 अक्टूबर के बीच गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. रिटर्निंग मानसून की वजह से पूरे महीने तक बारिश की संभावना बनी रह सकती है. IMD ने कुछ राज्यों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई है. इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक देश के अधिकांश राज्यों भारी बारिश (heavy rain)  हो सकती है. यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, हरियाणा जैसे राज्यों में अगले कई दिनों तक बारिश के आसार हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, गुजरात रीजन, दक्षिण कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश में में तेज तूफान के साथ बारिश की संभावना है. वहीं कई अन्य राज्यों में तेज हवा और बिजली कड़कने की भी संभावना है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक 10 तारीख को उत्तराखंड, ईस्ट उत्तर प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, वेस्ट मध्य प्रदेश, उत्तरी और दक्षिणी कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में गरज और चमक के साथ ही तूफान और बारिश की संभावना है. IMD ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है.
इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक 11 अक्तूबर को पूर्वोत्तर के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम ,बिहार, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु और पुडुचेरी, ईस्ट मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल में गंगा के किनारे के इलाके और गोवा में दिनभर बादल छाए रह सकते है.
12 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि 12 अक्टूबर को मौसम में कुछ सुधार हो सकता है. उस दिन देश के अधिकांश राज्यों में मौसम साफ रहेगा. इसके साथ ही सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु के साथ ही पुडुचेरी में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश में गरज चमक से साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button