शादी में हुई मुलाकात, 2 साल तक बनाता रहा संबंध ! सरकारी टीचर
भीखी -: पंजाब के मनसा जिले के भीखी से दुष्कर्म का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर अपनी प्रेमिका के साथ काफी लंबे समय तक संबंध बनाते रहा और सरकारी नौकरी लगते ही आरोपित अपनी प्रेमिका के साथ शादी करने से मुकर गया है।
पुलिस ने युवती के शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पंजाब के मनसा जिले के भीखी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर अपनी प्रेमिका के साथ 2 साल तक संबंध बनाए और सरकारी नौकरी लगते ही उससे शादी करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
गर्लफ्रेंड को दिया धोखा
- सरकारी शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज
- पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
- प्रेमिका ने लगाए शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप
दरअसल, थाना भीखी की पुलिस ने क्षेत्र की एक युवती की शिकायत पर जिला संगरूर के गांव सफीपुर निवासी रणबीर सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। आरोपित रणबीर सिंह किसी सरकारी स्कूल में शिक्षक बताया जा रहा है। भीखी पुलिस की ओर से उसकी तलाश की जा रही है।
सरकारी नौकरी लगते ही शादी से किया इनकार
तभी मकान मालिक आया और अंदर से कुंडी बंद कर दी और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने अपने पति को सारी बात बताई। उसके पति ने उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। थाना सिटी प्रभारी लेखराज ने बताया कि महिला की शिकायत पर कार्रवाई की गई है, जबकि अब मामले की जांच की जाएगी। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके तहत कार्रवाई होगी।