राज्य

जनपद समेत पुरे देश मे 09 अगस्त को उत्सवी तरीके से मेेरी माटी, मेरा देश व हर घर तिरंगा अभियान चलाया जायगा !

जौनपुर 06 अगस्त – आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत “मेरी माटी, मेरा देश एवं “हर घर तिरंगा अभियान का सम्पूर्ण देश में उत्सवी ढंग से आयोजन किया जाना है। “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान हेतु 09 अगस्त, 2023 को समस्त ग्राम / ग्राम पंचायतों / नगर निकायों/ ब्लॉक / छावनी परिषदों/ सरकारी कार्यालयों/ विद्यालयों/ महाविद्यालयों/ विश्वविद्यालयों/निगमों/ औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों/विद्यार्थियों / स्थानीय जनप्रतिनिधियों आदि को पंच प्रण की शपथ दिलाई जानी है। मैं शपथ लेता हूँ कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूँगा में शपथ लेता हूँ कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा।

“मैं शपथ लेता हूँ कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूँगा।”

उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सभी विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि सभी वर्ग से पंच प्रण शपथ लेते हुए भारत सरकार की वेबसाइट merimaatimeradesh.gov.in पर सेल्फी (सामूहिक/एकल) अपलोड कराने हेतु अपने स्तर से सभी संबंधित को निर्देश निर्गत करने का कष्ट करें। इसे अपने कार्यालयों में भी 09 अगस्त को सुनिश्चित करायें। “मैं शपथ लेता हूँ कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा में शपथ लेता हूँ कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करूंगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button