अपराध
मौत या हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पारा पुलिस !
लखनऊ -: राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में युवक की मौत या हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पारा पुलिस!! लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के सलेमपुर पतौरा गांव में युवक की मौत या हत्या पर बना रहस्य!! सूत्रों की माने तो बाइक के मामले को लेकर हुआ था विवाद!! विवाद के चक्कर मे कराई जा सकती है हत्या!! पुलिस कई पहलुओं पर कर रही जांच मृतक का विसरा रखा गया सुरक्षित!! परिवार की तहरीर के आधार पर लिखा गया मुकदमा!! मुकदमा लिख कर पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी!!