main slide
व्यापारी राज्यकर विभाग के अपर आयुक्त से मिले और कार्रवाई के नाम पर उत्पीड़न की शिकायत की !
उधम सिंह नगर -: व्यापारी राज्यकर विभाग के अपर आयुक्त से मिले और कार्रवाई के नाम पर उत्पीड़न की शिकायत की। विभाग द्वारा पुराने बकाया जीएसटी की रिकवरी की जा रही है, जिसका व्यापारियों ने विरोध किया।