मानसिक विक्षिप्त महिला ने सड़क पर बच्ची को दिया जन्म
लखनऊ। देशभर में जहां आए दिन बहन-बेटियों को लेकर दरिंदगी की वारदातें देखने को मिलती है तो वहां कुछ लोगों में इंसानियत आज भी साँस लेती है। कुछ ऐसा ही मानवता का दृश्य चिनहट थाना क्षेत्र के सुरेन्द्र नगर इलाके में देखने को मिला। जहां एक मानसिक विक्षिप्त महिला ने सड़क पर ही एक बच्ची को जन्म दिया। विक्षिप्त महिला लहूलुहान हालत में सड़क पर तड़प रही थी। तभी राहगीर एसके निषाद ने अपने मानवता का परिचय देते हुए 112 कंट्रोल रूम पर कॉल कर इस बात की जानकारी दी। सूचना के दौरान गश्त कर रहें 112 पुलिस कर्मियों ने विक्षिप्त महिला की मदद की। बता दें पीआरवी 0501 के कमांडर इन्द्र भूषण तिवारी, सब कमांडर किशन कुमार, चालक वीरेंद्र कुमार दीक्षित ने महिला और बच्ची को एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां महिला और बच्ची दोनों का इलाज चल रहा है और वह दोनों स्वस्थ है बता दें अगर समय पर महिला व बच्ची को तुरंत ही अस्पताल न पहुंचाया जाता तो किसी भी तरह की अनहोनी हो सकती थी। लेकिन देश के कुछ में लोगों में मानवता के कारण दोनों इस दुनिया को दोबारा फिर जी पाएंगे।