बडी खबरें

निविदा व संविदा कर्मियों की मांगों को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

विचार सूचक
 ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर:विद्युत विभाग में कार्यरत निविदा व संविदा कर्मचारियों के शोषण, उत्पीड़न व आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के पूर्वांचल महामंत्री दीपक देहाती ने डीएम के माध्यम से सीएम को भेजे गए ज्ञापन में विभिन मांगे उठाई l
 कम को भेजे गए के अपन में मांग किया कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों को मास्टर रोल व्यवस्था के तहत समायोजित कर कार्य करने तथा मास्टर रोल व्यवस्था के तहत समायोजित करने तक, कार्य के अनुरूप अनुबंध करने, दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने, मृतक कर्मचारियों के परिजनों को रुपया 10 लाख दुर्घटना हित लाभ देने, विकलांग कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति एवं जीवन यापन भत्ता देने, ईपीएफ घोटाले की जांच कराने, वेतन भुगतान मे भेदभाव न करने, वेतन रुपया 18000 में दायित्व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले हितलाभो को देने या सैनिक कल्याण नियम से तैनात कर्मचारियों की भांति वेतन का भुगतान करने या समान कार्य का समान वेतन देने, मार्च 2023 में आंदोलन व अप्रैल 2023 में उपकेंद्र, परिचालक सहायता के नाम पर हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने, महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश देने, 55 वर्ष का हवाला देकर हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने, 60 वर्ष की अवस्था तक कार्य करने की अनुमति देने, कर्मचारियों को बिजली का विभागीय कनेक्शन देने, पेट्रोल व मोबाइल भत्ता देने सहित अन्य समस्याओं से संबंधित ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान करने की मांग किया l जिलाधिकारी ने कहा कि ज्ञापन को उचित माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा l जनपद में निष्कासित कर्मचारियों के जीवन यापन हेतु अग्रिम कार्यवाही कराई जाएगी l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button