उत्तर प्रदेश

भर्ती और स्कूलों की मनमानी पर दिया ज्ञापन

बांदा। छात्रों और युवाओं ने प्रशासन के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर छात्र उत्पीडऩ, बेरोजगारी, भर्ती और प्राइवेट स्कूलों की मनमानी की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया है सामूहिक हस्ताक्षरों से भेजे ज्ञापन में कहा है कि वर्ष 2017 और उसके पहले से रुकी भर्तियों की प्रक्रिया पूरी कर नियुक्तियां की जाएं। सभी विभागों में रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती हो। प्राइवेट स्कूलों में लॉकडाउन अवधि की वसूली जा रही फीस पर रोक लगाई जाए। सरकार अपने वादे के मुताबिक 50 हजार कांस्टेबल और 5000 दरोगा की भर्ती शीघ्र करे। छात्रों और युवाओं ने निजीकरण और किसानों के लिए लाए गए कृषि विधेयकों को वापस लेने की मांग की।ज्ञापन देने वालों में अखिलेश कुमार गुप्ता, शैलेंद्र वर्मा, शक्ति प्रताप सिंह, अनिल सिंह गौतम, शिवलखन सिंह, यशराज गुप्ता, मुन्ना तिवारी, अफनान, जावेद बांदवी, प्रवीण कुमार,प्रदीप कुमार वर्मा, अनुज पाल ठाकुर, दीपक सिंह, शिवलखन सिंह, मयंक गुप्ता इत्यादि शामिल रहे। ज्ञापन मंगलवार को दोपहर कलक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button