main slideउत्तर प्रदेश
जिलाधिकारी कार्यालय में राजस्व अधिकारी मैनपुरी को ज्ञापन दिया !
शिक्षक समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महोदय को संबोधित एक ज्ञापन प्राथमिक शिक्षक संघ मैनपुरी के जिला संयोजक अरुण यादव के नेतृत्व में शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय में राजस्व अधिकारी मैनपुरी को ज्ञापन दिया जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं के अंतर्गत शिक्षक समस्याओं के निराकरण की मांग की गई
- परिषदीय विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के तहत समर्सिबल जो पहले से लगे इंडिया मार्का हैंडपंप में फिट करा दी गई है जो विद्युत आदि की परेशानी से जान लेवा सावित हो रही है अतः सभी विद्यालयों में समरें इंडिया मार्का हैंड पंप से हटाकर लगाई जाए कंपोजिट विद्यालय मनोना विoखंo करहल में करंट से बच्चे की मौत दुखद उदाहरण है घटना में निर्दोष अध्यापकों के प्रति कोई कार्यवाही न की जाए ।
- सत्र 2022_23 समाप्ति के बावजूद चौथे क्वार्टर के खाद्यान्न का उठान अभी तक नहीं हुआ है कई विद्यालयों में रुपए के सापेक्ष काफी कम खाद्यान्न का आवंटन हो रहा है एमडीएम गले की हड्डी बन गया है अतः खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट हर हाल में समय से आवंटित कराई जाए अन्यथा की स्थिति में एमडीएम बंद कर देना शिक्षकों की मजबूरी होगी ।
- निलंबन अंतिम दंड होता है इससे पठन-पाठन प्रभावित होता है सामान्य परिस्थिति में इससे बचा जाए सभी निलंबित शिक्षकों को अभिलंब बहाल किया जाए ताकि वरीयता के आधार पर कोई शिक्षक पदोन्नति से वंचित न रह जाए।निलंबन के बाद बहाली की समय सीमा का पालन हो।
- व्यवस्था के बावजूद सफाई कर्मचारी विद्यालय में नहीं जाते सफाई का नियमितीकरण कराया जाए।
- भीषण गर्मी और बच्चों की कठिनाई को देखते हुए संघ मांग करता है स्कूलों का समय प्रातः 7:30 से 12:30 बजे तक किया जाए।
- समस्त विद्यालयों में 1 अप्रैल तक निशुल्क पाठ्य पुस्तकें पहुंचाई जानी थी किंतु अभी तक सभी किताबें विद्यालयों में नहीं पहुंची है) आर ओ महोदय ने उक्त समस्याओं को माननीय जिलाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत कर समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वासन दिया । आज के इस प्रतिनिधिमंडल में राजीव मिश्रा, जितेंद्र वर्मा ,अनिल कुमार ,राजकमल, हरीश यादव आदि उपस्थित थे।