20 सितम्बर 2024 को जनपद में “मेगा ऋण शिविर” आयोजित किया जाएगा !
जौनपुर -: (13 सितम्बर 2024 ) – अग्रणी ज़िला प्रबंधक यूनियन बैंक ने अवगत कराया है कि डीएफ़एस एवं एसएलबीसी द्वारा 40 प्रतिशत से कम ऋण प्रवाह वाले जनपदों में “मेगा ऋण शिविर का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में जौनपुर जनपद में 20 सितम्बर 2024 को “मेगा ऋण शिविर” का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल की सूचना शीघ्र दी जाएगी।
“मेगा ऋण शिविर” में एम.एस.एम.ई., सरकार प्रायोजित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं यथा पी.एम. स्वनिधि, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओ.डी.ओ.पी. मार्जिन मनी योजना एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के साथ ही अन्य सभी बैंक उत्पादों के अंतर्गत ऋण स्वीकृति के साथ साथ कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना, स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट लिंकेज प्रदान करना इत्यादि पर विशेष महत्व दिया जाना अपेक्षित है।