उत्तर प्रदेश

कस्वा भोगांव में चला मेगा डिश कनेक्शन अभियान !

भोगांव- वकायेदार विद्युत उपभोक्ताओ से राजस्व वसूली हेतु विभाग ने कार्यवाही और तेज करदी है इसी कृम में आज एसडीओ नरेंद्र वर्मा ने स्वयं कमान संभालते हुये जेई वहीद अहमद एवं मय लाइन स्टाफ के कस्वा भोगांव में मेगा डिश कनेक्शन अभियान चलाया इस दौरान डोर टू डोर नॉक बिल जमा करने के अनुरोध किया गया जिसमे 40 उपभोक्ताओ ने मौके पर ही बिल जमा किया जिससे 3 लाख 60 हजार रुपये राजस्व प्राप्त हुआ बिल जमा ना करने वाले 80 वकायेदारो के मौके पर ही कनेक्शन काटे गए एवं 50 हजार से ऊपर के वकाये के 12 लोगो के मीटर उखाड़ कर कनेक्शन पीडी कर रीसी प्रेषित की कार्यवाही की गई/ एसडीओ नरेंद्र वर्मा ने अपील की है कि वकायेदार विद्युत उपभोक्ता अप्रिय कार्यवाही से बचने हेतु अपने बिलो का भुगतान करदे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button