उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गौशाला से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न

जौनपुर -: ( 24 मार्च ),-: जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में गौशाला से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विकास खण्ड अधिकारियों से गो-आश्रय स्थलों के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि भूसा खरीद हेतु तैयारी पूर्व में ही सुनिश्चित कर लें। उन्होंने संभ्रांत नागरिकों, ग्रामवासियों तथा अधिकारियों से भी भूसा दान करने की अपील की। गौशाला में नेपियर बुवाई की स्थिति की समीक्षा की।

उन्होंने निर्देशित किया कि गौशाला में गायों को नियमित नहलाया जाए तथा उनकी नियमित जांच भी की जाए, गो आश्रय स्थलों में गंदगी बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए। गोवंशों के टीकाकरण के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर गोशाला में वर्मी कंपोस्टिंग हेतु पिट बनाए जाएं, मनरेगा के तहत शेड बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने जीरो पॉवर्टी और फैमिली आईडी की भी समीक्षा की । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी उपजिलाधिकारी सदर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button