उत्तर प्रदेश

डीएम की अध्यक्षता मे मतदाता सूची के पुनरीक्षण संबंधी बैठक सम्पन्न

जौनपुर. – जिलाधिकारी मतदाता सूची पुनरीक्षण अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में मतदाता सूची के पुनरीक्षण संबंधी बैठक शुक्रवार देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न  बैठक में जिलाधिकारी ने चुनाव आयोग के निर्देश के क्रम में 21 जुलाई से 21 अगस्त तक हुए सर्वे के माध्यम से इस वर्ष 18 वर्ष की आयु को प्राप्त करने वाले नए मतदाताओं को शामिल करने तथा 70 वर्ष एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, स्थानांतरित मतदाता तथा डुप्लीकेट मतदाताओं के सर्वे की समीक्षा की।

डीएम की अध्यक्षता मे राजस्व विभाग की बैठक हुई सम्पन्न

जिलाधिकारी ने सभी एईआरओ व ईआरओ को निर्देशित किया कि जिन भी ब्लॉक में अभी सर्वे पूर्ण नही हुआ है वे 30 सितम्बर तक सर्वे पूर्ण करा ले। जिन भी मतदाताओं का नाम सूची से हटाया जाना है उनके नाम हटाने का कारण भी दर्ज करें।मतदाता सूची अपडेटेड तथा स्वीकृत रूप में हो। समस्त एईआरओ को निर्देशित किया कि वे सुपरवाइजर व बीएलओ के कार्यों की समीक्षा करे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button