राज्य

विशेष संचारी रोग अभियान की अन्तर्विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित की बैठक

मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट): मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर. सी. गुप्ता ने संचारी रोगों की रोकथाम हेतु विशेष संचारी रोग अभियान की अन्तर्विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में नगर निकाय पंचायती राज विभाग के अधिकारियों से कहा कि वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सफाई बेहद आवश्यक है. सभी सम्बन्धित अधिकारी नगरीय क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक निरंतर सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कर नालियों की सफाई एवं एंटी लार्वा का छिड़काव जल भराव वाले स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने संचारी रोग अभियान संचालन के प्रबंधन एवं गतिविधियों के आयोजन सम्बन्धी विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की, बुश कटिंग, फॉगिंग, नालियों की साफ-सफाई आदि की असंतोषजनक कार्य पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये पंचायती राज विभाग, नगर निकाय के अधिकारियों से कहा कि उपरोक्त कार्य में तेजी लाते हुये प्रत्येक ग्राम पंचायत, वाडों में नालियों में अमीफोस स्प्रे, घरों में फाँगिग, पाइराथ्रम स्प्रे का छिड़काव नियमित रूप से कराये, पशुपालन विभाग द्वारा सुअर पालकों के अहातों में सेनेटाईजेशन कराने व ऐसे जानवरों को खुला न छोड़ने आदि प्रतिबंधन के साथ-साथ पेशेवरों को मुर्गीपालन आदि अन्य व्यवसायों हेतु प्रेरित किया जाय, कृषि विभाग चूहे छछूंदर आदि को मारने, भगाने के कार्य पर ध्यान दें।

किसी भी दशा में मिलावटी, नकली. भ्रामक आयुर्वेदिक की दवाओं की बिक्री न हो-जिलाधिकारी

उन्होंने प्र. चिकित्साधिकारियों से कहा कि दस्तक अभियान के तहत 31 अक्टूबर तक आशा, आंगनवाडी कार्यकत्री घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी करें. बुखार, अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों की सूची तैयार कर उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करानें में सहयोग करें, क्षेत्रीय स्वास्थ्यकर्मी अभियान के दौरान पूर्ण मनोयोग से कार्य संपादित करें, मुख्यालय एवं ब्लॉक पर गठित आर. आर. टी. द्वारा सूचना प्राप्त होने पर तत्काल स्थलीय निरीक्षण एवं तदनुसार प्रभावित क्षेत्र में चिकित्सीय सेवायें एवं रोगोपचार व्यवस्था उपलब्ध कराई जाये। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, नोडल अधिकारी डा. विजेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल वर्मा, एस.एम.ओ. डा. वी.पी. सिंह, डी.एम.ओ. डा. नरेश कुमार, हिलाल अहमद, ए.एम.ओ. सत्यनारायन सिंह, डी.एम.सी. संजीव वर्मा, संजीव पाण्डेय, रवीन्द्र सिंह गौर, सर्वेश दुबे, शिशुपाल सिंह, रवि कुमार, वाईपी सिंह, विकेश यादव, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button