जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई बैठक
शामली। कांग्रेसियों की एक बैठक पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें उन्होने संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया।
रविवार को शहर के विश्वकर्मानगर स्थित पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के कैंप कार्यालय पर कांग्रेसियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पूरे देश में जिस तरह से कांग्रेस को बढत मिली है वह कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की जमीनी स्तर पर मेहनत है।
अधिवक्ता विकास कुलश्रेष्ठ पर जानलेवा हमले के मामले में आज अधिवक्ताओं की आपातकालीन बैठक संपन्न
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पैदल यात्रा निकालकर हर गरीब की समस्या को जाना। जमीनी स्तर से जुडकर लोगों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याओं को उठाने का काम किया है। कांग्रेस हमेशा से गरीबों के साथ रही और उनकी समस्याओं का समाधान किया है। फिलहाल कांग्रेस को बहुमत नही मिल सका, लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता और अधिक मेहनत कर संगठन को मजबूत बनाने का काम करेगा। इस अवसर पर बाबू खान, ठाकुर लाखन सिंह, रविन्द्र आर्य, चौधरी सोमदेव, पंडित राजकुमार शर्मा, प्रवीण तरार, नरेंद्र शर्मा, आलम चौधरी, अशोक जैन, बिजेन्द्रपाल वर्मा, ज्योति प्रसाद, सुरेन्द्र सरोहा, अमित डिंपल शर्मा, सोहिल धीमान, विक्रम सिंह, सुरेश पाल सैनी, पंडित दिनेश शर्मा, काव्य जैन, श्रीराम शर्मा, कंवरपाल कश्यप, पंडित सतीश शर्मा, सुबोध चौधरी, रोहित मलिक मौजूद रहे।