main slideउत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक संपन्न

विचार सूचक  – ( राजू गोस्वामी ) फतेहपुर – 4 जुलाई जिला स्तरीय उद्योग बंद समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई l उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण करना सुनिश्चित करें, और निवेश मित्र पोर्टल में प्राप्त आवेदनों से संबंधित विभाग विशेष रूचि लेकर अपने से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण त्वरित गति से ससमय करें, कोई भी आवेदन लंबित नहीं रहे l एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त आवेदनों को बैंक में प्रेरित करके लाभार्थियों को उधम लगाने हेतु शत- प्रतिशत ऋण दिया जाए ताकि उद्यमी रोजगार लगा सके l आवेदनों को समय से जांच कर आवेदनों का निस्तारण करा कर ऋण उपलब्ध कराएं l उन्होंने कहा कि बिंदकी कैंची मोड़ अंडरपास का जो कार्य किया जाना है, वह कार्यदाई संस्था कार्य में तेजी लासा गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कार्य को पूरा कराएं l औधोगिक क्षेत्र चौडगरा में जल निकासी के लिए जो कार्य का एस्टीमेट बन गया है, उसे जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण कारपूरा कराएं l

जनपद फतेहपुर में एम0ओ0 यू0 हस्ताक्षरित किए गए हैं जिसमें उद्योग स्थापित किए जाने हैं उसके लिए जो समस्याएं आ रही हैं, संबंधित विभाग सकारात्मक सहयोग करते हुए उद्योग इकाई स्थापित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l उन्होंने कहा कि कारखाना अधिनियम 1948 धारा के अंतर्गत जो कारखाना मानक को पूर्ण करते हैं वह अपना पंजीकरण करा कर लाइसेंस प्राप्त करके कारखाना चलाएं l कारखाना पंजीकरण व लाइसेंस प्रक्रिया का प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रजेंटेशन दिया गया, कारखाना का पंजीकरण सिंगल विंडो पोर्टल में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिला अधिकारी विनय कुमार पाठक, उप जिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, अपर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार,क्षेत्राधिकारी, उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत, पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button