उत्तर प्रदेश

सर्किट हाउस सभागार में बिजली विभाग से संबंधित अधिकारियों की बैठक संपन्न !

माननीय सांसद बांदा, श्री आरoकेo सिंह पटेल के अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में बिजली विभाग से संबंधित अधिकारियों की बैठक संपन्न हुईl, बैठक में उन्होंने बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्धारित घंटों में विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने आरडीएसएस योजना के तहत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिन स्थानों में कार्य कराया जा रहा है उसको गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जाए अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी |
उन्होंने विद्युत चोरी रोकने तथा खराब जर्जर तारों को हटाकर नए सिटी केबल लगाए जाने के निर्देश दिएl उन्होंने, अंडरग्राउंड केबल डालने हेतु बरखंडी नाका एवं शहर के क्षेत्रों में कार्य कराए जाने के निर्देश दिएl, उन्होंने खराब ट्रांसफर को समय से ठीक करा जाने तथा जनपद के फीडर के अनुसार ने तारों को बदले जाने एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य को शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिएl, समीक्षा के दौरान बैठक में बताया गया कि विद्युत सुदृढ़ीकरण का कार्य तिंदवारी के जौहरपुर, अमलीकौर तथा बिजली खेड़ा एवं कालिंजर में , मसानी सहित अन्य गांवों में कराया जा रहा हैl,

उन्होंने विद्युतीकरण के कार्य को गुणवत्ता के साथ , कराए जाने के निर्देश दिए तथा विद्युत के खंभों को निर्धारित मानक के अनुसार ठीक प्रकार से सुरक्षित रूप से स्थापित किए जाने एवं विद्युतीकरण के कार्य में लगाए जाने वाले यंत्रों को गुणवत्ता पूर्ण लगाए जाने के निर्देश दिए इसके साथ ही आबादी वाले क्षेत्रों के मकानों के ऊपर से Vidyut line ko हटाए जाने जाने के निर्देश दिएl,  उन्होंने बैठक में, जल शक्ति राज्यमंत्री श्री रामकेश निषाद ,माननीय विधायक श्री प्रकाश द्विवेदी ,श्रीमती ओम मणि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल सहित संबंधित विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button