main slideउत्तर प्रदेश

जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद बांदा की बैठक !

बांदा, 23 नवम्बर, 2022 – जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद बांदा की बैठक जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में पर्यटन विकास हेतु प्रस्तावों पर विचार, विद्यालयों एवं काॅलेजों में पर्यटन क्लब की स्थापना, कालिन्जर महोत्सव एवं जनपद के स्थापना दिवस के मनाये जाने के सम्बन्ध में, पर्यटन विकास की सम्भावनाओं तथा पर्यटन नीति-2022 के अन्तर्गत जनपद से प्राप्त प्रस्तावों का अनुमोदन, निवेश आकर्षित कराये जाने हेतु होटल/एम्यूजमेन्ट पार्क/वेलनेस सेन्टर/थीम पार्क/कन्वेंशन सेन्टर की स्थापना, एम0ओ0यू0 कराये जाने पर चर्चा, पर्यटन विकास कार्य हेतु लैण्ड बैंक की स्थापना, ग्रामीण पर्यटन के प्रस्ताव आदि पर समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी दीपा रंजन नेे कहा कि जनपद के प्रमुुख स्थलों को चिन्हित करके उनके महत्व पर प्रकाश डालते हुए जनपद के पर्यटन केन्द्रों का पूर्ण विवरण तैयार करने तथा पर्यटन स्थलों का ब्रोसर बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने यू0को0टूरिज्म हेतु नरैनी तहसील के रामनगर का प्रस्ताव तैयार कराये जाने के निर्देश दिये। पर्यटन विकास कार्यों हेतु लैण्ड बैंक के लिए पर्यटन क्षेत्रों के ग्राम विकास की भूमि को उप जिलाधिकारी द्वारा चिन्हित कराया जाए। कालिन्जर महोत्सव/स्थापना दिवस का कार्यक्रम संयुक्त रूप से एक साथ आयोजित कर स्थानीय संस्कृति को बढावा दिये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि बुन्देलखण्ड की सांस्कृतिक धरोहर को बढावा देने हेतु स्थानीय कार्यक्रम आयोजित कराये जायें।उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि कक्षा-6 से ऊपर के बच्चों का पर्यटन क्लब हेतु स्कूलों को जोडकर बनाया जाए साथ ही महिला एवं पुरूष मंगल दलों को पर्यटन क्लब से जोडा जाए। जनपद बांदा के ग्रामीण पर्यटन हेतु भूर

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button