अक्षत वितरण कार्यक्रम की कार्य योजना को लेकर संघ कार्यालय पर हुई बैठक

मैनपुरी:मैनपुरी में सावित्री धर्मशाला स्थित संघ कार्यालय पर विश्व हिंदू परिषद की समस्त जिला कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी उपस्थित रहे । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुमित चौहान ने की। बैठक 22 जनवरी को होने वाली भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित पूर्व कार्यक्रमों की कार्य योजना से संबंधित थी। बैठक में प्रांत संगठन मंत्री ने सभी जिला पदाधिकारियों को आगामी कार्यक्रमों के बारे में निर्देशित किया ।उन्होंने अयोध्या से आए हुए पवित्र अक्षत ,श्री राम जी की प्रतिमा एवं श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित पत्रक वितरण कार्यक्रम जो 1 जनवरी से 15 जनवरी तक होना है , पर विशेष चर्चा की ।
नागा रेजीमेंट का 54 वां स्थापना दिवस जरा याद करो कुर्बानी के रूप में मनाया गया !
इस कार्यक्रम के अनुसार 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक संगठन के सभी कार्यकर्ता हर हिंदू परिवार तक पवित्र अक्षत एवं पत्रक का वितरण करेंगे एवं सभी हिंदू भाइयों को राम मंदिर के दर्शन के लिए आमंत्रित करेंगे । अक्षत वितरण से पूर्व 17 दिसंबर को होने वाले समन्वय सम्मेलन के बारे में भी उन्होंने सभी जिला पदाधिकारी को निर्देशित किया । वहीं जिला अध्यक्ष सुमित चौहान ने भी सभी पदाधिकारियों से कार्यक्रमों की रूपरेखा से संबंधित विषय पर चर्चा की। बैठक में जिला अध्यक्ष सुमित चौहान ,सिद्धनाथ पांडे, रामपाल जी ,कमलेंद्र जी, डॉक्टर सत्य प्रकाश जी, परमाल जी, अजय पांडे जी ,मंजू चौहान जी ,मंजू दलेला जी ,अपूर्वा जी एवं सभी जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।