पति पत्नी के झगड़े समाप्त करने का उपाय
पति-पत्नी के बीच झगड़े होना आम बात है। लेकिन कहीं ऐसा न हो कि पति-पत्नी के बीच झगड़े अलग होने का कारण न बन जाए, इसके लिए जरूरी है कि पहले ही उसके उपाय के बारे में जान लिया जाए। रिश्ता चाहे कोई भी हो हल्की नोंक-झोंक तो हर रिश्ते में रहती है। लेकिन अगर बात की जाए पति-पत्नी के रिश्ते की तो इसे बहुत संभाल कर निभाना पड़ता है। अगर पति-पत्नी के बीच ज्यादा लड़ाइयां होती हैं, तो इससे रिश्ता खराब होने में ज्यादा देर नहीं लगती। ऐसे में अगर आप पति-पत्नी के बीच लड़ाई कम करना चाहते हैं, तो ये उपाय आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं। जानिए स्पीकिंग ट्री के मुताबिक ये उपाय- सिंदूर रातभर पति के तकिए के नीचे सिंदूर रख दें और सुबह सिंदूर का आधा भाग घर में गिरा दें और बचा हुआ आधा सिंदूर महिला अपनी मांग में लगा ले। ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच झगड़ा खत्म हो जाएगा। इसके अलावा रविवार की रात, पति के गद्दे के नीचे थोड़ा सा सिंदूर बिखेरकर सुबह उस सिंदूर को महिला अपने मांग में लगाए तो यह तरीका भी कारगर साबित होता है।