श्रद्धालुओं को सी0एस0आर0 फंड से मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हेतु एम0डी0 परिवहन निगम ने प्रमुख कम्पनियों/संस्थाओं को भेजा प्रस्ताव !
लखनऊ : -( 09 दिसम्बर, 2024 ) – : परिवहन मंत्री के निर्देश पर महाकुंभ-मेला 2025 में निर्मित अस्थायी बस स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के दृष्टिगत सी0एस0आर0 फंड से व्यवस्था कराने के संबंध में प्रबंध निदेशक परिवहन निगम ने प्रमुख कम्पनियों/संस्थाओं को पत्र भेजा है। सी0एस0आर0 फंड से वाटर ए0टी0एम0, थीमैटिक प्रवेश द्वार, पूछताछ डिस्प्ले, यात्री बैंच, मेगाफोन, डस्टबिन अलाव कंबल, गद्दे, साइनेज एव गमले की व्यवस्था कराये जाने का प्रस्ताव भेजा है।
एम0डी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एस0डी0एफ0सी0 बैंक, इंडियन बैंक, पी0एन0बी0, कोटक महिंद्रा, इंडियन ऑयल, सेन्ट्रल बैंक जैसे संस्थाओं/ कम्पनियों को पत्र लिखकर महाकुंभ आने वाले स्नानार्थियों के लिए उक्त सुविधायें मुहैया कराये जाने का प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में कुल 10 जगहों पर बेलाकछार 1, बेलाकछार 2, बेलीकछार, नेहरू पार्क, झूसी मेला, दुर्जनपुर, सरस्वती गेट, लेप्रोसी चौराहा, नैनी, सरस्वती हाईटेक सिटी पर अस्थायी बस स्टेशन बनाये गये है। उक्त स्थानों पर ही श्रद्धालुओं के रूकने की व्यवस्था मेला प्रशासन द्वारा किया जाता है।