प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्य

तोड़ा जाएगा कुरवाई में बने मजार नुमा चबूतरे

भोपाल/विदिशा । सीएम (Numa Pops) राइज स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने पुष्टि की है बने मजार नुमा चबूतरे को तोड़ा (Numa Pops) जाएगा साथ में एसडीएम, एसडीओ और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस बीच राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम भी कुरवाई पहुंच गई और मामले को सही पाया। आयोग अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को देगा। बता दे आयोग के अध्यक्ष कानूनगो ने कहा मजार नुमा चबूतरा तो मिला ही, दो अन्य स्कूलों में भी मजारें हैं।

विद्यार्थियों व स्कूल के टीचरों से बात की गई है। स्थानीय पूर्व पार्षद ने 2015-16 में इसे बनवाया है। कुरवाई में मजार नुमा चबूतरा बनाए जाने की जानकारी संज्ञान में आने के बाद तत्कालीन प्राचार्या के खिलाफ जांच शुरू की गई है। मामला स्कूल शिक्षा विभाग के संज्ञान में है। प्रतिवेदन कलेक्टर ने कहा कि सीएम राइज स्कूल में बनी मजार को तोड़ने की कार्रवाई जल्द की जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button