main slideउत्तर प्रदेशलखनऊ
मायावती ने देशवासियों को दी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई व शुभकामनायें

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माअष्टमी की बधाई व शुभकामनायें दी है। उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी के चलते लोग जन्माअष्टमी अपने घरों पर ही मनाएं। मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें। साथ ही, वे इस पर्व को इस बार कोरोना महामारी के चलते तथा इस मामले में सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हुए अपने घरों पर ही मनायें तो बेहतर है, ताकि इस महामारी के प्रकोप से आप सुरक्षित रहें।