सागर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन
सागर । श्रीकृष्ण (competition) जन्माष्टी पर्व के अवसर पर सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने मंगलवार रात सागर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता (competition) का आयोजन कराया। प्रतियोगिता कटरा स्थित म्युनिसिपल स्कूल के सामने रखी गई। विवाद होते देख तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। हंगामा कर रहे दो युवकों को पकड़कर अपने साथ ले गई।
हालांकि विवाद से कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ा। मामला शांत होते ही युवा फिर डीजे की धुन पर झूमने लगे। प्रतियोगिता में युवाओं की टोलियों ने हिस्सा लिया। जिसके बाद विवेकानंद वार्ड के सूर्य विजय अखाड़े की टीम ने पहले ही प्रयास में मटकी फोड़ दी। मटकी फूटते ही कार्यक्रम स्थल पर नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की… गूंज उठा।
लोग डीजे की धुन पर जमकर झूमे। चारों तरफ पानी की बौछारें की गई। मटकी करीब 25 फीट ऊपर बांधी गई। इसे ऊपर-नीचे भी किया जा रहा था। प्रतियोगिता शुरू होते ही युवाओं की टोलियों ने मटकी फोड़ने मशक्कत शुरू की। मटकी फोड़ प्रतियोगिता देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।
गोविंदा आला रे… भगवा रंग जैसे गानों पर युवा जमकर झूमे। डीजे की धुन पर नाचते समय कुछ युवाओं के बीच विवाद हुआ। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना। मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान डीजे की धुन पर युवा नाच रहे थे। इसी दौरान कुछ युवाओं के बीच अचानक विवाद शुरू हो गया। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही युवाओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियां चलाना शुरू कर दी।
http://vicharsuchak.in/african-swine-fever-reached-rewa-city-of-madhya-pradesh/
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। जिसके बाद युवा फिर मस्ती से झूम उठे। इधर, मटकी फोड़ने के लिए टीमें एक के बाद एक दम लगा रही थीं। फायर बिग्रेड से मटकी फोड़ रही टीमों पर पानी की बौछार की जा रही थी। आखिर में मटकी को स्थाई किया गया।