सड़क हादसे में मामा भांजी की दर्दनाक मौत !

विचार सूचक -(राजू गोस्वामी ) फतेहपुर – उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद अंर्तगत जहानाबाद कस्बा के हाईवे रोड में दोपहर 2:00 बजे उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया मामा भांजी अपने रिश्तेदार को देखने हॉस्पिटल जा रहे थे जैसे ही वह कस्बा जहानाबाद के सानीगढवा स्थित गायत्री हॉस्पिटल के सपीप अनियंत्रित डंपर ने अपने रिश्तेदार को देखने जा रहे श्यामू पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम बौहरा थाना साढ कानपुर नगर उम्र 35 वर्ष जसमीन पुत्री प्रेमचंद्र उर्फ़ पुन्नी सोनकर की डंपर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार श्यामू अपनी बहन मिलन को देखने का हस्पिटल जा रहा था जैसी ही हाईवे रोड के समीप पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रही डंपर ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शव विच्छेदन गृह भेज दिया घटनास्थल पर शव को ना पाकर परिजन तथा रिश्तेदारों ने थाने पर जाकर हंगामा करते हुए थानाध्यक्ष का घेराव कर दिया घटना की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी बिंदकी सुशील कुमार दुबे सहित आसपास के थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया भीड़ को समझने बुझाने का क्षेत्राधिकारी तथा नगर पंचायत अध्यक्ष चेयरमैन आबिद हसन ने प्रयास करते हुए मृतकों उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया घटना से आक्रोशित परिजनों ने 2 घंटे से अधिक थाने में हंगामा काटा।