main slide

कोसमा में धूम धाम से निकाली गई माता रानी की शोभा यात्रा

घिरोर मैनपुरी,विकास खण्ड घिरोर क्षेत्र के ग्राम कोसमा में नवरात्रि के शुभ अवसर पर माता रानी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा काली मंदिर से मां दुर्गा की आरती व हवन पूजन के साथ प्रारंभ हुई जो कोसमा तिराहा,अंबेडकर पार्क ,कोसमा हिनूद,कोसमा मुसलमीन होती हुई पुन काली मंदिर पर समाप्त हो गई.शोभा यात्रा में भक्त बैंड बाज़ों के साथ माता रानी के जयकारे लगाते हुए तथा नाचते गाते हुएं चल रहे थे.

संपूर्ण जगत कल्याण सोसाइटी जिला स्तरीय मीटिंग हुई संपन्न

यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व आयोजको ने घिरोर थानाध्यक्ष बी एस भाटी को बैज लगाकर सम्मानित किया.इस अवसर पर प्रधान रामजी यादव ,प्रधान अखलेश यादव ,शैलेंद्र सिंह एडवोकेट गजेंद्र सिंह कश्यप , सुमेंदर सिंह शाक्य, रिंकू, विकास पाठक,साबिर खान , ,प्रवेश जादौन , वैभव परमार,अंकुश शर्मा,शिव कुमार ठाकुर,ज्ञानसिंह शाक्य,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button