main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंप्रयागराजबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीयशिक्षा - रोज़गार

Masters : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के चीफ प्राक्टर के खिलाफ छात्र ने लिखाया हत्या की कोशिश का केस

प्रयागराज। Masters : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के चीफ प्राक्टर के खिलाफ छात्र ने लिखाया हत्या की कोशिश का केस! इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्राक्टर हर्ष कुमार, सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार व आठ अज्ञात सुरक्षा गार्ड के विरुद्ध कर्नलगंज थाने में हत्या के प्रयास, धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। एफआईआर विश्वविद्यालय के परास्नातक छात्र सत्यम कुशवाहा की तहरीर पर लिखी गई है। रीवा जनपद में मझिगवां निवासी सत्यम कुशवाहा का आरोप है कि उसका प्रवेश रंजिशन निरस्त किया गया।

Masters : आत्मदाह की चेतावनी दी तब लिखा गया केस

विरोध में जब बूट पालिस करते हुए प्रदर्शन कर रहा था तभी चीफ प्राक्टर और सुरक्षा अधिकारी कई गार्ड के साथ आये और अभद्रता करते हुए जान से मारने की नीयत से गला दबाया। पीडि़त ने रिपोर्ट दर्ज न होने पर एसएसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह की चेतावनी भी दी थी। फिलहाल पुलिस मुकदमा कायम कर जांच कर रही है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने परास्नातक पाठ्यक्रमों के दो विषयों की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया है।

court : श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में सुनवाई पूरी, जाने पूरी हो आगे…..

इसमें एमए-एमएससी एंथ्रोपोलाजी प्रथम और चतुर्थ सेमेस्टर तथा एमए तथा एमए एमएफए पेंटिंग चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल हैं। यह परीक्षाएं 11 बजे से 1 बजे तक होंगी और एमए-एमएससी एंथ्रोपोलाजी प्रथम तथा चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 मई से शुरू होकर 19 मई तक चलेंगी। एमए पेंटिंग चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 7 मई से शुरू होकर 18 मई तक होंगी, जबकि एमए एमएफए की परीक्षा 4 मई से शुरू हो गई है और 19 मई तक चलेगी।

Sedition Law : राजद्रोह कानून को लेकर अब 10 मई को होगी सुनवाई?

बी.काम तृतीय वर्ष सत्र 2022-23 के छात्रों को 10 मई तक इनरोलमेंट फार्म जमा करना होगा। पीआरओ जया कपूर ने बताया कि इनरोलमेंट फार्म के साथ छात्रों को विश्वविद्याल प्रवेश परीक्षा स्कोरकार्ड, प्रथम वर्ष का प्रमोशन प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और बी.काम तृतीय वर्ष की फीस रसीद अनिवार्य रूप से लानी होगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button