उत्तर प्रदेश

दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग, 1 बच्चे की मौत,(1 child killed,) 52 लोग झुलसे

भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई थानाक्षेत्र में रविवार रात एक दुर्गा पूजा के पंडाल में आग लगने से 12 वर्षीय एक बालक की मौत हो गयी और करीब 52 लोग झुलस गए. आधिकारिक जानकारी के अनुसार औराई थाना से सौ मीटर दूरी पर नरथुआ गाँव में एक पूजा समिति के पंडाल में रविवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे भीषण आग लगने से एक बच्चे की मौत(1 child killed,)  हो गयी और 52 लोग झुलस गए. आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया आग लगने से झुलस कर अंकुश सोनी (12) की मौत हो गई और महिलओं एवं बच्चों समेत 52 अन्य लोग झुलस गए है. उनके अनुसार पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारी भी मौके पहुंच गए और वे राहत एव बचाव में जुट गये. राठी ने बताया कि दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने के मामले की जांच की जा रही है. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े नौ बजे हुई जब आरती चल रही थी. उनके अनुसार हादसे के वक्त पंडाल में करीब 300 लोग मौजूद थे. उनका कहना है कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.

आग लगने के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई. जिसे जिधर रास्ता मिला वह भागने लगा. हालांकि आग लगने का कारण स्प्ष्ट नहीं हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिर्जापुर से 12 एंबुलेंस भेजी गई हैं. वहीं भदोही जिले की करीब 30 एंबुलेंस भी लोगों को अस्पताल पहुंचाने में जुटी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने के बाद भगदड़ के हालात बन गए थे इस दौरान यह घटना घटी उस समय महिलाओं बच्चों के अलावा कई बुजुर्ग भी पंडाल में मौजूद थे. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button