प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
वृंदावन के गार्डन होटल में भीषण आग
मथुरा: मथुरा (fierce fire) में वृंदावन के गार्डन होटल में टॉप फ्लोर पर आग (fierce fire) लगने की सूचना मिली। जिसकी बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया। टॉप फ्लोर में गोदाम में दो कर्मचारी सो रहे थे। इस दौरान उनकी मौत हो गई। बिल्डिंग से नीचे होटल में आग दिखाई दी। आग का पता चलते ही आनन-फानन में 100 पर्यटकों को होटल से रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
होटल कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग गोदाम में लगी। इसके बाद फैलती चली गई। इस बात की आशंका भी है कि किसी कर्मचारी ने बीड़ी सिगरेट पीकर तो नहीं फेंकी थी, जिससे आग लगी।