मां के मूर्ति विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब !
अमेठी 9 अक्टूबर – शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर पंडालों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना के उपरांत मूर्ति विसर्जन के मौके पर मां के दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने नम आंखों से उनकी विदाई करते हुए दया दृष्टि बनाए रखने का आशीर्वाद प्राप्त किया।विकास खंड के अंतर्गत स्थित पुलिस बूथ चौराहा, बाजार शुकुल रोड, रायबरेली रोड, सिंह मार्केट अयोध्या रायबरेली रोड, ठाकुरद्वारा प्राचीन हनुमान मंदिर प्रसिद्ध गुफा, लखनऊ वाराणसी रोड रामलीला मैदान समेत ग्रामीण अंचलों में नवरात्रि के पर्व पर चल रही पूजा अर्चना के उपरांत मूर्ति विसर्जन के मौके पर भक्तगण मां के जयकारे लगाते हुए नाचते गाते झूमते हुए अबीर गुलाल उड़ाते रहे।
इस मौके पर गोला तमाशा दागते हुए गाजे बाजे के साथ मां दुर्गा की मूर्ति को विसर्जन के लिए आदि गंगा गोमती को प्रस्थान किया।इस मौके पर आला अधिकारियों समेत भारी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा के लिए तैनात रहा । ठाकुरद्वारा में प्रसिद्ध गुफा के अध्यक्ष दिनेश कुमार यज्ञसैनी ने बताया कि गुफा में मां वैष्णो देवी समेत अन्य देवी देवताओं की मूर्ति जो पूर्व से अपनी अलग पहचान बनाकर प्रथम स्थान पर रहती है जिसे भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विसर्जन के लिए प्रस्थान किया।
कनाडा ने एक सप्ताह में 18,478 नए कोविड-19 मामलों की पुष्टि !