उत्तर प्रदेश

टेंपो और मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत, अस्पताल रेफर

विचार सूचक,जाफरगंज फतेहपुर:जहानाबाद जोनिहा मार्ग पर गहरु खेड़ा रिंद नदी के पास बाइक सवार युवक विक्रम से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंचे परिजन। मौके पर पहुंची पुलिस विक्रम और बाइक को कब्जे में लेकर थाने ले गई घायल को इलाज हेतु निजी साधन द्वारा बिंदकी भेजा गया।

युवक ने खाया जहर तड़प-तड़प कर हुई मौत

जाफरगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी से टेंपो विक्रम यू पी 71 बी 6655 सवारी भरकर बिंदकी जा रहा था रिंद नदी अपना ढाबा के पास जोनिहा की तरफ से आ रहे बाइक सवार मेवात गंज निवासी अनवर पुत्र खालिक अपनी मोटर साइकिल संख्या यू पी 71 ए वाई 90 24 से अपने घर मेवात गंज जा रहा था सड़क के गड्ढे बचाने के चक्कर में सामने से आ रही विक्रम से बाइक सवार की जोरदार टक्कर हो गई बाइक सवार का पैर टूट गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर एकत्र राहगीरों ने बताया कि बाइक सवार चलती गाड़ी पर फोन से बात कर रहा था गड्ढे बचाते समय अनियंत्रित होकर गिरा और घायल हो गया। फोन करते रहे मौके पर नहीं पहुंची एंबुलेंस आनन फानन परिजन निजी साधन द्वारा उपचार हेतु बिंदकी ले गए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button