राजनीति

नामांकन दाखिल करने जाने से पहले आशीर्वाद लेने मंदिर पर एकत्रित जन समूह !

कुसमरा नगर पंचायत से भाजपा की प्रत्याशी गायत्री देवी पत्नी सर्व योगेन्द्र सिसोदिया माता जी विनय प्रताप उर्फ राजा बाबू चली मेला कुसमरा में स्थति बजरंगी एवं मां दुर्गा जी से आशीर्वाद लेने के बाद लंबे काफिले के साथ नगला भूपति होकर सदर बाजार होता हुआ किशनी कौन नामांकन के लिए निकल पड़ा इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य भाई योगेन्द्र प्रताप सिसोदिया उर्फ जीतू , विनय शुक्ला अध्यक्ष व्यापार मंडल , संजीव तिवारी ,श्याम सिंह डिप्टी सिंह डाबी ठाकुर शेखर चोहटन वाले गोविंद शुक्ला , सुशील शुक्ला , हेमंत पालीवाल अमित तिवारी ,अक्षय तिवारी , किशोर गुप्ता, पप्पू सक्सेना आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button