अंतराष्ट्रीय

 Masoud Pezeshkian बने ईरान के नए राष्ट्रपति, कट्टरपंथी जलीली को 30 लाख वोटों से दी मात

दुबई- ईरान में मसूद पजशकियान (Masoud Pezeshkian) देश के 9वें राष्ट्रपति बन गए।  उन्होंने कट्टरपंथी सईद जलीली को शिकस्त दी है। मसूद पजशकियान को एक हिजाब विरोधी और उदारवादी नेता के रूप में जाना जाता है। Masoud Pezeshkian ईरान के उदारवादी नेता मसूद पजशकियान ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर ली है। उन्होंंने 30 लाख वोटों से कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को हराया है। पजशकियान को 1.64 करोड़ वोट मिले। वहीं जलीली को 1.36 करोड़ वोट हासिल हुए। बता दें कि ईरान में इसी साल फरवरी में चुनाव हुए थे जिसमें इब्राहिम रईसी दोबारा देश के राष्ट्रपति बने थे।

हिजाब विरोधी Masoud Pezeshkian बने ईरान के नए राष्ट्रपति, कट्टरपंथी जलीली को 30 लाख वोटों से दी मात
मसूद पजशकियान बने ईरान के 9वें राष्ट्रपति।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

HIGHLIGHTS

  1. पजशकियान को 1.64 करोड़ वोट मिले।
  2. 19 मई को इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी।
  3. राष्ट्रपति चुनाव के बीच हिजाब बना रहा राजनीति मुद्दा।

इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई थी मौत

ईरानी स्टेट मीडिया IRNA के अनुसार, पजशकियान को 1.64 करोड़ वोट मिले। वहीं, जलीली को 1.36 करोड़ वोट हासिल हुए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button