अपने पिता से मिलने तीन साल बाद लंदन पहुंची मरियम नवाज

लंदन । मरियम (arrived in london) का लंदन से अपने पिता नवाज शरीफ को पाकिस्तान (arrived in london) लेकर आ सकती हैं। मरियम नवाज, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की उपाध्यक्ष हैं। लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पहुंची तो उन्हें लेने भाई हसन नवाज व मरियम के पुत्र जुनैद सफदर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मरियम नवाज का लंदन यात्रा के दौरान स्वास्थ्य परीक्षण होगा और वह चिकित्सा प्रक्रिया से गुजरेंगी।
72 वर्षीय नवाज शरीफ को एवेनफील्ड संपत्ति मामले में दोषी ठहराया गया था और दस साल जेल की सजा सुनाई गई थी। लंदन पहुंचने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया पर तस्वीर में मरियम को अपने भाई को गले लगाते हुए दिखाया गया। एवेनफील्ड संपत्ति मामले में मरियम को दोषी मानने के फैसले को रद्द करने के कुछ ही दिनों बाद उसका पासपोर्ट वापस कर दिया गया था। मां कुलसुम नवाज के निधन के तीन साल बाद मरियम की अपने भाइयों हुसैन और हसन से यह पहली मुलाकात है।