मनोरंजन

96 घंटे लगातार चलेगी मार्वल की फिल्म थॉर – Thor love and thunde

thor love and thunde
thor love and thunde

भारतीय सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहले शायद ही कभी हुआ हो। ‘थलाइवा’ के नाम से मशहूर रहे रजनीकांत की फिल्में देखने के लिए लोग सुबह तीन बजे ढोल ताशों के साथ सिनेमाघरों तक पहुंचते रहे हैं लेकिन किसी फिल्म के किसी सिनेमाघर में दिन रात, लगातार शोज शुरू करने का पहला मौका डिज्नी इंडिया ने तलाश लिया है

फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ में। जी हां, अमेरिका से भी एक दिन पहले भारत में रिलीज हो रही मार्वल स्टूडियोज की इस फिल्म का पहला शो 7 जुलाई की रात सवा 12 बजे शुरू होगा और अगले चार दिन तक यानी लगातार 96 घंटे यह फिल्म देश के तमाम सिनेमाघरों में निर्बाध चलती रहेगी। हॉलीवुड की दिग्गज कंपनियों में शुमार डिज्नी का अपनी फिल्में रिलीज करने से पहले माहौल बनाने का अपना खास अंदाज रहा है।

डिज्नी की हर बड़े देश में अपनी अलग रिसर्च टीम है जो न सिर्फ आने वाली फिल्मों के बारे में अनुसंधान करती रहती है, बल्कि इसकी रिसर्च टीम इस बात पर भी नजर रखती है कि आने वाले दिन, महीनों और साल में संबंधित देश का जनमानस किन किन परिस्थितियों से प्रभावित होने वाला है। मॉनसून के सीजन में रिलीज हो रही इसकी नई फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ को लेकर भी अभी से बादल घुमड़ने लगे हैं।

Thor love and thunder – डिज्नी इंडिया ने गुरुवार को बताया कि फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ को भारत में अमेरिकी रिलीज से एक दिन पहले खासतौर से रिलीज किया जा रहा है और ये फिल्म 7 जुलाई को दोपहर 12 बजे के शोज की बजाय रात 12.15 ही भारत के चुनिंदा सिनेमाघरों में लग जाएगी। इस दिन शुरू हुए फिल्म के शोज अगले चार दिन यानी 10 जुलाई की रात 11.59 मिनट तक लगातार चलेंगे। किसी फिल्म की भारत में मध्यरात्रि रिलीज का तो ये पहला मौका है ही, किसी फिल्म के इतने सारे शोज बैक टू बैक होने का भी ये पहला मामला बनता दिख रहा है।

thor love and thunde

एमसीयू के सबसे लोकप्रिय एवेंजर थॉर की कहानी को आगे बढ़ाती फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ में क्रिस हेम्सवर्थ फिर से टाइटल रोल करते दिखेंगे। इस बार उनके साथ टेसा थॉम्पसन, नताली पोर्टमैन और क्रिश्चियन बेल जैसे दिग्गज सितारे भी हैं।

फिल्म का निर्देशन किया है चर्चित निर्देशक टाइका वाइटीटी ने। भारत में ये फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हो रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग खुल चुकी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button