प्रमुख ख़बरें
दहेज की मांग कर विवाहिता को घर से निकाला,रिपोर्ट दर्ज

किशनी।राजनश्री पत्नी साधौ सिंह यादव निवासी बघौनी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री संगीता की शादी थाना क्षेत्र के गांव बरूआ खिरिया निवासी कुलदीप पुत्र बलराम के साथ 2018 में की थी। शादी के बाद ससुराल पक्ष के जेठ रवि पुत्र वलराम,सास शीलादेवी,जेठानी आरती,ससुर वलराम ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू करदी। दहेज न दे पाने पर उक्त सभी ने दो दिन पूर्व उनकी लडकी के साथ जमकर मारपीट की और घर से निकाल दिया। उनकी लडकी का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।