अपराध
मायके में रह रही विवाहिता नहीं लौटी घर,गुमशुदगी दर्ज !
किशनी-: थाना क्षेत्र के गांव चितायन निवासी जमील अहमद पुत्र स्व सुभान अली ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उनकी विवाहित लड़की शालिनी बेगम का ससुराल पक्ष से विवाद के चलते करीब 9 माह से अपने बच्चा समेत उनके घर पर रह रही थी।दिनांक 12 अप्रेल को दिन के करीब 1:30 बजे बच्चा सीटू उम्र करीब 3 वर्ष को लेकर घर से चली गयी है जो घर लौटकर नहीं आई है तभी से उन्होंने काफी तलाश किया लेकिन कहीं पता नहीं चला है। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है।