Punjab:मुक्तसर में विवाहित महिला ने पति के संबंधों से दुखी होकर जहरीली दवा निगल जीवन लीला समाप्त कर ली। इस मामले में थाना कबरवाला की पुलिस ने पति उसकी प्रेमिका और प्रेमिका के पति के खिलाफ केस दर्ज किया है।
शराब के नशे में धुत कार चालक ने दो लोगों रौंदा
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके दामाद स्वर्ण सिंह के फलियांवाली निवासी विवाहित महिला शिमला रानी पत्नी परमजीत सिंह के साथ अवैध संबंध थे। उसका दामादए उसकी प्रेमिका और प्रेमिका का पति अकसर ही उसकी बेटी कुलविंदर कौर को घर से बाहर निकालने के लिए परेशान किया करते थे। यह बात उसकी बेटी ने कई बार उसे बताई । कुछ दिन पहले उसकी बेटी ने उसे फोन कर बताया कि उक्त लोगों से तंग आकर वह अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा रही है जिसके बाद बेटी कुलविंदर कौर ने जहरीली दवा निगल कर आत्महत्या कर ली।