main slideप्रमुख ख़बरें

विवाहिता ने दहेज की खातिर घर से निकाल देने का लगाया आरोप

किशनी,सीमा देवी पत्नी भूपेन्द्र निवासी पालनगर शमशेरगंज ने तहरीर दी कि उनकी शादी डेढ वर्ष पूर्व भूपेन्द्र पुत्र मानसिंह के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के समय उनके पिता सुरजन सिंह तथा माता अर्चना ने दो सोने की अंगूठी,एक जंजीर,एक बाइक तथा दस लाख की नकदी देकर की थी। पर उस दहेज से उनके ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं हुये। पीडिता का आरोप है कि उनके पति भूपेन्द्र,जेठ रूपेन्द्रपाल,जेठानी लाली,बुआ पूर्णा देवी पत्नी ध्यानसिंह पाल ने शपिवार की दोपहर में दहेज को लेकर उनके साथ मारपीट की तथा गन्दी गालियां देकर जान से मारने की धमकी देते हुये घर से निकाल दिया। पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम तथा मारपीट की धाराओं सहित कई अन्य धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू करदी है।

हरीसिंहपुर के ग्रामीणों ने सडक और गंदे तालाब को लेकर किया प्रदर्शन,गर्मी आते ही तालाब बन गया मच्छरों की फैक्टरी,लोग हो रहे परेशान

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button