वैश्य समाज का विवाह योग्य परिचय सम्मलेन 14 जनवरी को झींझक में

किशनी।अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का परिचय सम्मेलन आगामी 14 जनवरी मकर संक्रांति पर रूपरतन वाटिका,भोला नगर झींझक,कानपुर देहात में आयोजित होगा।गुरुवार को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.सुमन्त गुप्ता ने समाज के समाज के लोगों से जनसम्पर्क कर पम्पलेट वितरित किये।उन्होंने बताया कि वैश्य समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों के लिये एक परिचय सम्मेलन का 14 जनवरी को झींझक में आयोजन होगा।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के इच्छुक अभ्यर्थी पोर्टल पर सी.एस.सी. के माध्यम से अपना पंजीयन कराए
जिसमें सैकड़ों की संख्या में विवाह योग्य युवक युवतियां और उनके परिजन आपस में परिचय करेंगे।इसके बाद समाज का सामूहिक विवाह सम्मलेन आयोजित किया जाएगा।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये किशनी के आसपास रामनगर,ऊसराहार,उमरैन,कुसमरा,कटरा समान सहित गांवों में रह रहे समाज के लोगों से भी सम्पर्क कर कार्यक्रम में शामिल रहने के लिये प्रेरित किया जाएगा।इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता,नरेशचंद्र गुप्ता,नगर अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता,रमेशचन्द्र गुप्ता,सभासद राहुल गुप्ता,अरुण गुप्ता,श्रीकांत गुप्ता,आशीष गुप्ता,रजनीश गुप्ता,रमाकान्त गुप्ता मौजूद रहे।