main slideअंतराष्ट्रीय
मरान ख़ान मामला- पाकिस्तानी और विदेशी मीडिया के अनुसार- इमरान ख़ान !
लंदन में इमरान ख़ान के समर्थकों ने नवाज़ शरीफ के आवास के सामने प्रदर्शन किया,आयरलैंड,न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर भी प्रदर्शन की खबरें हैं,इमरान ख़ान की पार्टी के नेता समर्थकों से लगातार कह रहें हैं,आप जहां भी हों,इमरान की रिहाई की माँग करिये !! दिल्ली-भारत में सुरक्षा एजेंसिया,सेना हाई अलर्ट पर हैं,LOC के लिये नये दिशा निर्देश जारी किये गये हैं !! इमरान ख़ान समर्थकों ने पाकिस्तान के कई शहरों में भयंकर बवाल काट रखा है,सेना ,ISI प्रदर्शनकारियों के निशाने पर हैं !!