केजरीवाल की मीटिंग में नहीं पहुंचे कई विधायक
नई दिल्ली । दिल्ली (many legislators) में ऑपरेशन लोटस पर सवाल उठाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में कई विधायक (many legislators) नहीं पहुंचे हैं। पार्टी हाईकमान की उन विधायकों से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।
70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में AAP के पास 62 और भाजपा के पास 8 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए 36 विधायकों की जरूरत है। संजय सिंह ने कहा- हमारे विधायक संजीव झा, सोमनाथ भारती, कुलदीप कुमार और एक अन्य विधायक को भाजपा ने पार्टी छोड़ने की एवज में 20 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया है।
संजय सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमनाथ भारती भी थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने मुझे कहा कि AAP के 20 और विधायक हमारे संपर्क में हैं।AAP विधायक दिलीप पांडेय ने मीडिया को बताया कि कल शाम से ही कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। हम लगातार बात करने की कोशिश कर रहे हैं।
सभी विधायक जल्द ही मीटिंग में पहुंचेंगे। भाजपा हमारे 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। यह छापेमारी करीब 14 घंटे तक चली थी, जिसके बाद CBI ने इस मामले में PMLA कानून के तहत केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद से ही AAP केंद्र में सत्ताधारी दल भाजपा के खिलाफ मुखर है। सिसोदिया ने छापे के बाद कहा था कि भाजपा ने उन्हें AAP छोड़ने और CM बनाने का ऑफर दिया था।