सिंधु बॉर्डर में लगा प्रतिबंध,APP के कई नेता लिए गए हिरासत में
दिल्ली:दिल्ली आबकारी नीति मामले की आंच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है.CBI आज उनसे पूछताछ कर रही है. इसके विरोध में पंजाब आम आदमी पार्टी के नेता.मंत्री दिल्ली आ रहे थे. दिल्ली पुलिस ने उन्हें सिंधु बॉर्डर पर ही रोक दिया. वे यहां बैठकर विरोध.प्रदर्शन करने लगे. कई नेता हिरासत में लिए गए. आप सांसद राघव चड्ढा, संजय सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी सीबीआई दफ्तर जा रहे थे, जहां उन्हें रास्ते में ही रोक दिया गया दिल्ली पुलिस ने आईएसबीटी इलाके के पास कथित तौर पर यातायात और शांति बाधित करने के आरोप में आप के करीब 100 कार्यकर्ताओं और समर्थकों को हिरासत में लिया. मुख्यमंत्री से सीबीआई की पूछताछ से पहले सीबीआई ऑफिस के बाहर धारा 144 लगा दी गई है. सीबीआई दफ्तर पहुंचने से पहले जेएलएन स्टेडियम, दक्षिण दिल्ली में स्थित सीबीआई ऑफिस को जाने वाली सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई .