लखनऊ
नन्हे ताइक्वांडो खिलाड़ियों के लिए द्रोणाचार्य बने मनोज कुमार शर्मा

लखनऊ -: (आरएनएस ) -: जब प्रतिभाओं को गुरु का सही मार्गदर्शन मिल जाता है तब उन्हें ऊंची उड़ान भरने से कोई रोक नहीं पाता है। ऐसे ही है स्कूल जाने वाले नन्हे मुन्नों के लिए वरदान बने ताइक्वांडो प्रशिक्षक मनोज कुमार शर्मा। राजधानी में चौक स्थित सीएमएस स्कूल में बच्चों को ताइक्वांडो सिखा रहे मनोज कुमार शर्मा ना केवल छात्र छात्राओं में लोकप्रिय है अपितु अभिभावकों के भी चहेते अध्यापक साबित हो रहे हैं और लोग प्यार से उन्हें द्रोणाचार्य का खिताब देते हैं।
मनोज द्वारा ताइक्वांडो सिखाए गए बच्चों ने राजधानी सहित पूरे उत्तर प्रदेश और देश में अपना नाम कमाया है। अक्सर ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं का आयोजन करने वाले मनोज ब्लैक बेल्ट 4 डॉन हैं और नेशनल स्तर के रैफरी भी है। इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट मनोज ताइक्वांडो ट्रेनिंग स्कूल एकेडमी के सचिव भी है। एक तरफ मनोज स्कूली बच्चों को ताइक्वांडो सिखा रहे हैं तो दूसरी ओर प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों को एक प्लेटफार्म देने का काम भी कर रहे। बच्चों और अभिभावकों के बीच बेहद लोकप्रिय मनोज कुमार शर्मा जल्द ही एक बड़ी चैम्पियनशिप का आयोजन भी करने जा रहे हैं। नन्हे ताइक्वांडो खिलाड़ियों के साथ मैदान पर पसीना बहाने वाले मनोज कहते हैं कि ताइक्वांडो ना सिर्फ खेल है बल्कि आत्मरक्षा के साथ साथ आत्मबल बढ़ाने में भी कारगर सिद्ध होता है।